
आज ग्राम कांसखेड़ा में म.प्र. जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्थान के अंतर्गत तीन दिवसीय एकात्म अभियान ध्यान एवं योग शिविर का द्वितीय चरण का आयोजन 18 मई से 20 मई तक चलने वाले कार्यक्रमों के अंतिम दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में हार्टफूलनेस के प्रशिक्षक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक चावला जी एवं दिशा जोशी जी द्वारा ध्यान एवं योग शिविर का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था से श्री नितीराज यादव जी , सेक्टर प्रभारी श्री सुरेश यादव जी , श्री मुकेश वर्मा जी, सरपंच श्री अनिल सादराम जी, श्री रामगोविन्द चौरे जी, श्री लालसाहब चौरे जी , श्री बृजमोहन चौरे जी , श्री राजेंद्र जागीदार जी , श्री धर्मेन्द्र सादरम जी , श्री कृष्णा चौरे जी समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए ।