
बल्देवगढ़- एकात्म अभियान के अंतर्गत हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान कार्यक्रम जोकि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद कान्हा शांति वनम के माध्यम से एवं नवांकुर संस्था श्री मुजरा सरकार जन कल्याण सेवा संस्थान समिति के सहयोग से विकासखंड बल्देवगढ़ के आहार सेक्टर के अंतर्गत आने वाले 24 ग्रामों में चार दलों के माध्यम से ग्राम राजनगर करमासन घाट करमासन हटा वैसा वनपुरा ऊगड़वैसा लड़वारी अहार कछियाखेरा डूडाखेरा नारायणपुर डुम्बार बडा़घाट लखेरी देवीनगर एवं अन्य ग्रामों में विशेष ध्यान एवं योग के सत्र का आयोजन किया गया
जिसमें हार्टफुलनेस के मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा सचान श्रीमती शोभा श्रीवास्तव एवं नवांकुर संस्था के प्रमुख अवधेश कुमार शुक्ला शिक्षा विभाग से श्री शंकर सिंह बुंदेला के द्वारा लोगों को ध्यान से तनाव मुक्ति के बारे में बताया गया एवं लोगों को सत्र के दौरान 30 मिनट का ध्यान एवं योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया लोगों से ध्यान करने के बाद उन्हें कैसा प्रतीत हुआ इस संबंध में लोगो से बात की गई लोगों ने बताया कि ध्यान करने के बाद उनके मन को शांति मिली उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि वे तनाव मुक्त हुए हैं सबके अनुभव बहुत अच्छे रहे लोगों को बताया गया की एक आत्मा अभियान के अंतर्गत इन सभी ग्रामों में 3 दिन नियत समय पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम किया जाना है कार्यक्रम के प्रथम दिवस में लोगों को बताया गया एवं सिखाया भी गया की ध्यान से तनाव मुक्त रहने के नियम द्वितीय दिवस ध्यान के माध्यम से हृदय की सफाई के बारे में लोगों को बताया गया एवं आखरी दिवस में लोगों को ध्यान एवं प्रार्थना के बारे में बताया जाएगा लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह नियमित ध्यान करेंगे एवं आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सभी ग्रामवासी एक साथ मिलकर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम करेंगे इसके बाद लोगों से अगले दिन के सत्र में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे एवं सभी का सहयोग प्राप्त हुआ