
अशोकनगर- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज एडवांस सेल्फ सर्विस सोसायटी सेक्टर क्रमांक- 4 राजपुर के द्वारा आज ग्राम राजपुर, फतेहपुर महूआलमपुर में ध्यान व योग कार्यक्रम का फर्स्ट सिटिंग करवाई गई जिसमें हार्टफुलनेस संस्था के मास्टर ट्रेनर श्री हितेश पाराशर जी राजस्थान के द्वारा ध्यान व योग की विधी बताई गई तथा उन्होंने बताया कि आज के व्यस्ततम समय में मेडिटेशन बहुत आवश्यक है ।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री मनोज यादव जी ने बताया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश के एक करोड़ लोगों को ध्यान व योग सिखाया जाएगा उसी क्रम में अशोकनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 6 मई से 21 जून के बीच लगातार ध्यान और योग का कार्यक्रम आयोजित होगा । कार्यक्रम में मेंटर्स श्री आनंद शर्मा, एडवांस सेल सर्विस सोसायटी के प्रतिनिधि श्री उपेंद्र शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति राजपुर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सेन ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फतेहपुर के अध्यक्ष श्री राजकुमार कुशवाह , सरपंच श्री विकास सेन एवं महू आलमपुर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री देवेंद्र यादव , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महूआलमपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाह सहित सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।।