HFNNews
तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का कार्यक्रम तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का कार्यक्रम
Wednesday, 24 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

पनागर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में जिला जबलपुर​​​​​​​ के   ग्राम पंचायत सरसवां जटवाँ, मनयारी  एवम ग्राम पंचायत बरोदा में तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर प्रारम्भ किया गया एवं ग्राम पंचायत मैं उपस्थित ग्रामवासियों को योग ध्यान कराया गया ,व्यक्ति का मानसिक तनाव कैसे दूर होता है वह अपने मस्तिष्क का कैसे विकास कर सकता है।