HFNNews
ध्यान से बनेगी सभी की जिंदगी सरल एवं सहज  ध्यान से बनेगी सभी की जिंदगी सरल एवं सहज 
Sunday, 28 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

छतरपुर- हम सभी जानते हैं कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम प्रतिदिन अपने एवं अपने परिवार से जुड़े मुद्दों के लिए कई प्रकार के फैसले लेते हैं परंतु कई बार ऐसा देखा जाता है कि हमारे फैसले सही एवं सटीक नहीं होते हैं जिसकी वजह से हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है इसी समस्या से निदान पाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में एवं समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को ध्यान लगाने की प्रैक्टिस करवाई जा रही है ताकि सभी लोग अपने दैनिक दिनचर्या में लेने वाले फैसलों को सही एवं स्थिरता से लें

 दिनांक 27-5-2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर संस्था वैभव बुंदेलखंड जनहित महिला समिति द्वारा सेक्टर बृजपुरा के ग्राम कुंवरपुरा सरानी बरकौहां गंगायच थारा एंव कांटी मैं सेक्टर निवाड़ी के ग्राम कलानी मोरबा पिड़पा बारी सोरा में एकात्म अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान से ग्रामीण जनों को प्रथम दिवस जोड़ा गया सभी ने बड़ी प्रसन्नता पूर्वक अभियान को समझने की इच्छा व्यक्त की व बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशिक्षक श्री सुरेंद्र सिंह परिहार एवं श्रीनिवास नायक जी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के परामर्शदाता श्री मूरत सिंह यादव श्री अमर सिंह यादव वालंटियर श्री राम किशोर साहू, श्री शिवराज सिंह, हल्के जी, नवांकुर प्रभारी नीलम तिवारी सहित ग्रामीण जन सम्मिलित  रहे