HFNNews
तीन दिवसीय योग एवं ध्यान ग्रामों में ध्यान योग प्रशिक्षण  
Sunday, 28 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

छिंदवाड़ा-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक और सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड बिछुआ जिला छिंदवाड़ा में एकात्म अभियान के तहत हार्टफुलनेस ध्यान का आयोजन जनअभियान परिषद व श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज से सभी  आये अतिथियों का व नवनियुक्त जिला समन्वय जी का सभी नवांकुर , परामर्शदाताओं व बीएस डब्लू, एमएस डब्लू, छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कराया गया , सभी प्रशिक्षको द्वारा श्री रामचन्द्र मिशन की सेवाओं की जानकारी दी गयी ये सभी  आये प्रशिक्षक निःशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे है जी ग्रामीणों को हर दिन ध्यान हर  दिल योग की जानकारी ग्रामीणों को प्रशिक्षण कराया जा रहा है। विकास खण्ड की 15 ग्राम पंचायतो एवं पाँच सेक्टर में  पांचों सेक्टर की नवांकुर संस्थाओं के सेक्टर प्रभारी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं के सह सेक्टर प्रभारी तथा प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों ओर बी एस डब्ल्यू तथा एम एस डब्ल्यू के छात्रों को लेकर सम्पूर्ण  ग्रामों में ध्यान योग प्रशिक्षण  कराया जा रहा है  साथ ही उपस्थित जिला समन्वयक श्रीमान कुलदीप ठाकुर द्वारा   सभी को  योग प्रशिक्षण की जानकारी  दी गयी एवं सभी  नवांकुर परामर्श दाताओं ,व विद्यार्थियों को  सामाजिक पाठ्यक्रम जो मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा  संचालित है इसमें एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता  का निर्माण करने की जानकारी दी गयी एवं सभी जन अभियान परिषद  से जुड़े कार्यकर्ताओ व विद्यार्थियों से बात की एवं एकात्म अभियान जो हर आत्मा को योग , ध्यान के माध्यम से  सभी  विश्व योग दिवस 21 जून को 1 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने के लक्ष्य  को हर ग्रामो तक योग पहुँचाने में सहयोग कि बात की गई , एवं सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सम्बन्धी सभी जानकारी प्रदान की गई जिसमे मुख्य रूप से ब्लॉक समन्वयक, दीपक जी गेडाम सभी नवांकुर  संस्था प्रमुख  भजनलाल वर्मा, विजय वर्मा , परामर्श दाता  श्यामलराव , योगेश बोपटे, रामराज्य वर्मा, लक्ष्मीधर माहोरे ,  जमुना चौरिया, विद्यार्थि उपस्थित रहे जो सभी के द्वारा अतिथियो , का स्वागत कराया गया व  एकात्म अभियान के  अंतर्गत ध्यान का प्रशिक्षण कराया  गया जिसमें सभी  के द्वारा हर  दिन  ध्यान, हर दिल ध्यान  को ग्रामो तक पहुचाने का लक्ष्य लिया गया सभी ग्रामीणों को सिटिंग के माध्यम से ध्यान, प्रणायाम और प्रार्थना के साथ साथ शासन और समाज के बीच जनहित के कार्यों नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य, जैविक खेती नर्सरी विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि बिषय को जोड़ते हुए सभी  ग्रामीणों को भी गाँव गाँव में ध्यान, प्रणायाम और प्रार्थना करवाने के  जानकारी दी जा रही है , जिसमे सभी  परामर्शदाताओं , नवांकुर  एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन  एवं बीएसडब्ल्यू , एम एस डब्लू छात्र ,सचिव महोदय सरपंच महोदय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का विशेष सहयोग प्राप्त होगा,  ग्राम के लोगों में बहुत उत्साह हैं । 21 जून विश्व योग दिवस के दिन पूरे प्रदेश से एक करोड़ लोगों की सहभागिता में बिछुआ विकास खण्ड के सभी गांव की अधिकतम आबादी को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण जारी है ।