HFNNews
योग एवं ध्यान शिविर एकात्म अभियान
Monday, 29 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

मनकारी- एकात्म अभियान कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर संस्था प्रस्फुटन युवा मंडल मनकारी सेक्टर मनकारी की ग्राम पंचायत गोरारी , मनकारी, नाथपुर, गुंदारा, ढीगपुरा में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान से ग्रामीण जनों को जोड़ा गया निरंतर ध्यान और योग करते रहने की बात कही गई कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री मति प्रियका सिंह जी जन अभियान परिषद नौगांव से विकासखंड समन्वयक श्री श्रीकांत मिश्रा जी उपस्थित रहे एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य गण श्री जाहिर सिंग यादव जी पुष्पेन्द्र पटेल जी श्री गोवर्धन चतुर्वेदी जी एवं नवांकुर समिति से श्री भगवानदास पटेल जी के सहित ग्रामीण जन सम्मिलित रहे।