HFNNews
एकात्म अभियान योग ध्यान अभ्यास कार्यक्रम
Monday, 29 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

कुंडम-आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला जबलपुर एवं "रामचंद्र मिशन - हार्टफुलनेस सेंटर" के संयुक्त तत्वावधान में "एकात्म अभियान" के अंतर्गत "योग ध्यान अभ्यास कार्यक्रम" विकासखंड कुंडम के पड़रिया सेक्टर क्रमांक 3 के अमझर एवं बिछुआ ग्राम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मिशन के प्रशिक्षक श्री मनोज गुप्ता जी ने उपस्थित होकर सभी को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था स्वर्गीय श्री रामनारायण समाज उत्थान समिति के सचिव शिवनारायण पटेल, ग्राम विकास समिति विछुआ एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अमझर के कार्यकर्ताओं तथा ग्राम पंचायत अमझर की सचिव सुश्री दीक्षा नेताम के सम्मिलित प्रयास से संबंधित ग्रामों के अनेकों भाई बहनों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की।