
मुंगावली-आज ग्राम पंचायत बरी् में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मुंगावली तथा हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में नवांकुर संस्था स्व श्री भवानी प्रसाद मेमोरियल शिक्षा प्रसार समिति सेक्टर क्रमांक 02 बहादुरपुर के द्वारा ग्राम पंचायत बरी् मैं ध्यान व योग कार्यक्रम हार्टफुलनेस संस्था के मास्टर ट्रेनर श्री रामेश्वर जी द्वारा योग एवं ध्यान के बारे में बताया गया तथा उन्होंने बताया कि आज के व्यस्ततम समय में मेडिटेशन बहुत आवश्यक है कार्यक्रम के नवांकुर संस्था सचिव श्री राकेश चौबे ने बताया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश के एक करोड़ लोगों को ध्यान व योग सिखाया जाएगा उसी क्रम में विकासखंड मुंगावली के विभिन्न ग्रामों में 26 मई से 21 जून के बीच लगातार ध्यान और योग का कार्यक्रम आयोजित होगा कार्यक्रम में ग्रामीण वासी सम्मिलित हुए बीएसडब्ल्यू छात्रा आरती यादव तथा बीएसडब्ल्यू छात्र दिनेश अहिरवार तथा अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की