HFNNews
ग्रामीणों को योग-ध्यान करवाकर एकात्मकता के भाव में पिरोया जा रहा है। ग्रामीणों को योग-ध्यान करवाकर एकात्मकता के भाव में पिरोया जा रहा है।
Monday, 29 May 2023 18:30 pm
HFNNews

HFNNews

औबेदुल्लागंज- श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) हैदराबाद  एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्रामीणों को योग-ध्यान करवाकर एकात्मकता के भाव में पिरोया जा रहा है। आज इसी तारतम्य में मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू सर ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम नूरगंज, नानाखेड़ी में परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सभी पंचायतों में ध्यान कार्यक्रम जारी है जिसमें समुदाय को जोड़ा जा रहा है। साथ ही 21 जून को योग दिवस पर रिकार्ड ध्यान कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही है। आज ग्राम जावरा मलखार में भी ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया,,65 नागरिक शामिल हुए, आज तीन ग्रामों में 150 से अधिक नागरिकों ने ध्यान अभ्यास सीखा 
इस कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे जी जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरूण आचार्य सर जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, सर ब्लाक समन्वयक निशा पटेल,प्रशिक्षक पुरूषोत्तम शर्मा जी,कैलाश शरणागत, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेरिया,वीर सिंह चौहान ,ग्राम के सरपंच समिति सदस्य रामसिंह परमार,खूबीलाल परमार,मोहन बंजारा,रमेश  सेरिया, भूपेन्द्र नागर ,राहुल नागर सहित ग्रामीण मौजूद थे।