
ध्यान योग शिविर में पहुंचे भिंड कलेक्टर का आह्वान,पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ करें ध्यान
भिण्ड-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । उसी क्रम में विकासखंड भिण्ड मे एकात्म ध्यान योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम जारी स्तिथ मखैया माता मंदिर परिसर में आयोजित पर्यावरण संरक्षण एवं एकात्म अभियान अंतर्गत आयोजित ध्यान योग शिविर में शिरकत कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी देवेंद्र सिंह भदौरिया, जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया, ब्लॉक समन्वयक मेहगांव जयप्रकाश शर्मा, महाकाली समिति के वरिष्ठ समाजसेवी, चिकित्सक श्री शैलेंद्र परिहार, जारी, मसूरी के सरपंच, मिशन स्वच्छ की टीम, हार्टफुलनेस के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर श्री संजीव श्रीवास्तव, समस्त अभ्यासी, नवांकुर संस्था से प्रमोद सिंह, सुरेश शर्मा, मेंटर सुमन भदौरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समाजसेवी मौजूद थे। इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।
मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम–ग्राम में जो ध्यान, शिविर आयोजित हो रहे हैं मेरी सलाह है उक्त शिविरों में पर्यावरण संरक्षण,नशामुक्ति का संदेश भी प्रसारित करें, इससे अभियान की सार्थकता बढ़ जाएगी। उक्त बात कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कही।