HFNNews
एकात्म अभियान योग एवं ध्यान शिविर
Wednesday, 19 Jul 2023 00:00 am
HFNNews

HFNNews

    

  

कटंगी  - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं श्री रामचंद्र

मिशन (हार्टफुलनेस) के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म

अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान

हर दिन में  ध्यान आज 21 जून 2023 को 

अंतर्राष्टीय योग दिवस के उपलक्ष में विकासखंड कटंगी जिला जबलपुर  में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम करवाया गया एवं नशा मुक्ति, जल संरक्षण एवं संवर्धन, मतदाता जागरूकता की सपथ दिलाई गई | स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है और ये दोनों योग से ही संभव है | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस टीम की तरफ से सभी देशवासियों  के लिए यही कामना है कि आप सभी स्वस्थ जीवन जीने के इस अद्भुत तरीके को सीखें और रोज  ही अभ्यास करें | योग कार्यक्रम  में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक शालीन अमुले जी और योग श्री हितेश नागमोहते एवं श्री लालबहादुर राहगडाले जी ने करवाया,आयुष विभाग और जनअभियान परिषद, पतंजलि योगपीठ,के सहभागी भी  शामिल हुए तथा सभी को योगएवं प्राणायाम करवाया गया एवं हार्टफुलनेस  ध्यान की पद्धति से रिलैक्सेशन एवं ध्यान का अनुभव कराया गया और सभी को प्रतिदिन योग करने के योग और ध्यान करने के लिए प्रेरित किया | जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे | नगर वासियों की अधिक संख्या में 500 रही | हार्टफुलनेस प्रशिक्षक के द्वारा योग और ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई | लोगों ने ध्यान और योग करके अच्छा और शांति का अनुभव किया,कार्यक्रम की सराहना की | हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अन्तर्गत योगासन, प्रणायाम, मुद्राओ के साथ रिलैक्सेशन ध्यान करवाया गया | योग व ध्यान के फ़ायदे हार्टफुलनेस प्रशिक्षको द्वारा बताए गए। उपस्थित रहे सभी  ने इस योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग  लिया  |

    

कटंगी  - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन में  ध्यान आज 21 जून 2023 को अंतर्राष्टीय योग दिवस के उपलक्ष में विकासखंड कटंगी जिला जबलपुर  में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम करवाया गया एवं नशा मुक्ति, जल संरक्षण एवं संवर्धन, मतदाता जागरूकता की सपथ दिलाई गई | स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है और ये दोनों योग से ही संभव है | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस टीम की तरफ से सभी देशवासियों  के लिए यही कामना है कि आप सभी स्वस्थ जीवन जीने के इस अद्भुत तरीके को सीखें और रोज  ही अभ्यास करें | योग कार्यक्रम  में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक शालीन अमुले जी और योग श्री हितेश नागमोहते एवं श्री लालबहादुर राहगडाले जी ने करवाया,आयुष विभाग और जनअभियान परिषद, पतंजलि योगपीठ,के सहभागी भी  शामिल हुए तथा सभी को योगएवं प्राणायाम करवाया गया एवं हार्टफुलनेस  ध्यान की पद्धति से रिलैक्सेशन एवं ध्यान का अनुभव कराया गया और सभी को प्रतिदिन योग करने के योग और ध्यान करने के लिए प्रेरित किया | जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे | नगर वासियों की अधिक संख्या में 500 रही | हार्टफुलनेस प्रशिक्षक के द्वारा योग और ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई | लोगों ने ध्यान और योग करके अच्छा और शांति का अनुभव किया,कार्यक्रम की सराहना की | हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अन्तर्गत योगासन, प्रणायाम, मुद्राओ के साथ रिलैक्सेशन ध्यान करवाया गया | योग व ध्यान के फ़ायदे हार्टफुलनेस प्रशिक्षको द्वारा बताए गए। उपस्थित रहे सभी  ने इस योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग  लिया  | 

 

कटंगी  - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन में  ध्यान आज 21 जून 2023 को अंतर्राष्टीय योग दिवस के उपलक्ष में विकासखंड कटंगी जिला जबलपुर  में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम करवाया गया एवं नशा मुक्ति, जल संरक्षण एवं संवर्धन, मतदाता जागरूकता की सपथ दिलाई गई | स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है और ये दोनों योग से ही संभव है | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस टीम की तरफ से सभी देशवासियों  के लिए यही कामना है कि आप सभी स्वस्थ जीवन जीने के इस अद्भुत तरीके को सीखें और रोज  ही अभ्यास करें | योग कार्यक्रम  में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक शालीन अमुले जी और योग श्री हितेश नागमोहते एवं श्री लालबहादुर राहगडाले जी ने करवाया,आयुष विभाग और जनअभियान परिषद, पतंजलि योगपीठ,के सहभागी भी  शामिल हुए तथा सभी को योगएवं प्राणायाम करवाया गया एवं हार्टफुलनेस  ध्यान की पद्धति से रिलैक्सेशन एवं ध्यान का अनुभव कराया गया और सभी को प्रतिदिन योग करने के योग और ध्यान करने के लिए प्रेरित किया | जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे | नगर वासियों की अधिक संख्या में 500 रही | हार्टफुलनेस प्रशिक्षक के द्वारा योग और ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई | लोगों ने ध्यान और योग करके अच्छा और शांति का अनुभव किया,कार्यक्रम की सराहना की | हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अन्तर्गत योगासन, प्रणायाम, मुद्राओ के साथ रिलैक्सेशन ध्यान करवाया गया | योग व ध्यान के फ़ायदे हार्टफुलनेस प्रशिक्षको द्वारा बताए गए। उपस्थित रहे सभी  ने इस योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग  लिया  |