बलदेवगढ़ में एकात्म अभियान अंतर्गत ध्यान और योग कार्यक्रम शुभारंभ
एकात्म अभियान अंतर्गत ध्यान और योग कार्यक्रम शुभारंभ
बलदेवगढ़- दिनांक 22 मार्च 2023 को एकात्म अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था के माध्यम से नवांकुर संस्था श्री मुजरा सरकार जन कल्याण सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में विकासखंड बल्देवगढ़ के अंतर्गत आने वाले अहार सेक्टर के 24 ग्रामों में योग एवं ध्यान का कार्य कार्यक्रम आयोजित किया गया l मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समंवयक डॉ. सुनील कटियार के दिशा निर्देशन में ध्यान और योग कार्यक्रम किये जा रहे है l 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर म. प्र. में 1 करोड़ लोग ध्यान और योग करेंगे l विकासखंड समन्वयक ललित कुमार शर्मा एवं नवांकुर संस्था से अवधेश कुमार शुक्ला, रवि किरण राय नरेंद्र सिंह बुंदेला ,राहुल सिंह यादव ने हार्टफुलनेस की टीमों के साथ सहयोग के लिए उपस्थित रहे एवं हार्टफुलनेस संस्था से मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा सचान, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव , श्री संजीव सचान, मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे l इनके द्वारा ग्राम करमासन हटा ,करमासन घाट, वैसा राजनगर ,
लड़वारी , आहार, कछिया खेरा, नारायणपुर , ढूंढा खेरा, दुर्गानगर, बड़ा घाट, लखेरी आदि ग्रामों में ध्यान एवं योग कार्यक्रम कराया गया l जिसमें ग्राम वासियों ने सहभागिता की एवं ग्राम के लोगों को ध्यान के बारे में विस्तार से बताया गया कि ध्यान से कैसे लोग तनाव मुक्त रहें l ध्यान का जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में बताया गया l