bhind 27may

जिले भर में आयोजित हो रहे हैं ध्यान योग शिविर 

सुखी जीवन का मंत्र है हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान

 भिण्ड- सुखी जीवन जीना है तो हमें एक मंत्र अपनाना होगा।आज के भागमदौड़ भरे जीवन में यह मंत्र कारगर है। मंत्र है हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान। हमें समय निकालकर ध्यान अवश्य करना चाहिए ध्यान करने से मन को शांति मिलती है, और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।उक्त बात  श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) संस्था के अभ्यासी हरप्रीत सिंह ने कही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुल नेस संस्था के तत्वावधान में आयोजित ध्यान योग शिविर में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह,भदौरिया, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि अतुलकांत शर्मा, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा, अभ्यासी श्रीमती प्रीतिभान, रामलखन शर्मा, योगेश यादव सहित मेंटर कुमारी रचना भदौरिया, श्रीमती सुमन भदौरिया, अंकित धाकरे सहित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवम भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। ज्ञातव्य है भिण्ड जिले के गोहद, मेहगांव, अटेर, भिण्ड विकासखंड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जबकि रौन और लहार में उक्त शिविर पूर्ण हो चुके हैं। 
अटेर विकासखंड सेक्टर सुरपुरा में आयोजित शिविर में बोलते हुए हरप्रीत जी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है जो उन्होंने इस तरह का नवाचार अपने प्रदेश में किया है इस हेतु हार्टफुलनेस संस्था के अभ्यासी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह पूर्णता निशुल्क शिविर हैं। इनमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता और इन शिविरों के माध्यम से लोगों की मानसिक शांति किस प्रकार हो इस तरह की व्यवस्था की जाती है। आज के समय में ध्यान ही एकमात्र विकल्प है जिससे हमारे अंदर के बुराइयों को हम समाप्त कर सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने जीवन को जी सकते हैं। महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रीतिभान ने कहा कि यह बेहद अच्छा है कि इन शिविरों में महिला भागीदारी भी हो रही है। कहा जाता है कि स्त्री समाज का दर्पण है और समाज की संरचना स्त्री के साथ ही आरंभ होती है। हमने यह भी सुना है कि प्रथम गुरु स्त्री ही है अतः परिवार और समाज को एक दिशा देने का कार्य महत्वपूर्ण कार्य महिलाओं के माध्यम से ही होता है।जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह ने कहा कि हमने इन शिविरों के माध्यम से संदेश को जिले के प्रत्येक ग्राम में पहुंचाने का प्रयास किया है सफल भी हो रहे हैं अभी तक इन शिविरों को रौन और लहार में पूरा किया जा चुका है। गोहद मेहगांव में पूर्णता की ओर है। अटेर विकासखंड में आज से यह शिविर शुरू हो रहे हैं, पहले दिन 10 गांव में इन शिविरों का संचालन किया गया है। उक्त शिविर 3 दिनों तक इन्हीं गांव में संचालित होंगे तदुपरांत अन्य सूचीबद्ध ग्रामों में इन शिविरों को संचालित किया जाएगा। आप सब से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भागीदारी करें। इन शिविरों के सफल संचालन के लिए जन अभियान परिषद का वरिष्ठ कार्यालय और जिला प्रशासन ने पूर्व से ही अधिकृत रूप से पत्र जारी कर ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंचों, आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश दिए हैं अतः हम सबका दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक ग्रामीणों में अपनी भागीदारी कर सकें।

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)