एकात्म अभियान हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान
एकात्म अभियान हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान
छतरपुर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छतरपुर द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सिद्ध बाबा नेहरू युवा मंडल पड़वार विकासखंड गौरिहार द्वारा एवं मेंटर किशन सिंह ठाकुर के सहयोग से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम अनिल निगम ब्लॉक समन्वयक ने ध्यान एवं योग की जानकारी दी एवं विकासखंड गौरी हार के सेक्टर 4 गौरिहार अंतर्गत आने वाले ग्राम सचहरी गौरीहार रेवना इटौरा अलीपुर कितपुरा किशनपुर मैं हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक सुभरत श्रीवास्तव एवं उमा श्रीवास्तव द्वारा लोगों को ध्यान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं प्रथम सेटिंग का ध्यान अभ्यास कराया गया कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अनिल निगम जी एवं नवांकुर संस्था के कृष्ण बिहारी त्रिपाठी ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे
नीलेश शर्मा