तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर
एकात्म अभियान
दमोह-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज विकासखंड तेंदूखेड़ा जिला दमोह
सेक्टर झालोन के ग्राम पंचायत झालोन मगदूपुरा सेहरी में रामचंद्र मिशन हैदराबाद की संस्था हार्टफुलनेस हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में योग प्रशिक्षकों के द्वारा 3 पारी में ध्यान कराया गया जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री राजेश बाबू अर्गल जी की उपस्थिति रही एवं मेंटर्स शुभम जैन का सहयोग रहा तथा नवांकुर संस्था प्रतिनिधि दर्जन सिंह लोधी की का विशेष सहयोग रहा इस मौके पर प्रस्फुटन समितियों की अध्यक्ष सचिव सदस्य एवं ग्राम वासियों की अधिक संख्या में मौजूदगी योग प्रशिक्षक श्री रघुनाथ जी श्री कुशल जी के द्वारा ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अन्तर्गत प्रशिक्षको द्वारा योगासन प्रणायाम, मुद्राओं के साथ रिलैक्सेशन ध्यान करवाया गया और योग व ध्यान के फ़ायदे हार्टफुलनेस प्रशिक्षको द्वारा बताए गए। उपस्थित रहे सभी ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि 21 जून को सभी भाई बहन एक साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे