echabar29may

हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र.

हर दिल ध्यान - हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा म.प्र.

इछावर- म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड इछावर एवं श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय ध्यान एवं योग अभ्यास का तृतीय दिवस प्रशिक्षण  विकासखंड इछावर के ग्राम पंचायत कालापीपल, और इछावर के शासकीय महाविद्यालय  में श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आये प्रशिक्षक द्वारा विकासखंड के ग्रामों में प्रशिक्षण दिया। ध्यान एवं योग कार्यक्रम में ग्राम कालापीपल एवं महाविद्यालय में इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री बी.आर. नायडू महानिदेशक म प्र जन अभियान परिषद, श्री वरुण आचार्य संभाग समन्वयक भोपाल, श्रीमती पारुल उपाध्याय जिला समन्वयक, श्रीमती बीलू भिलवारे विकासखण्ड समन्वयक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।महानिदेशक श्री नायडू जी ने कहा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले योग कार्यक्रम के लिए प्रत्येक गांव - गांव ध्यान योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सतत ध्यान एवं योग से ही मन को एकाग्रता प्रदान कर सकते हैं। प्रशिक्षक श्री मान मनोज अग्रवाल जी, शरद जी ब्रजेंद्र पाराशर जी द्वारा करते हैं। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। इस कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र राठौर ओमप्रकाश मुकाती ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कालापीपल के सभी सदस्य
 प्रतिनिधि व  Msw Bsw छात्र  एवं समस्त मेंटर्स समस्त नवांकुर संस्थाऐ, महिलाओं एवं ग्रामीण जन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)