एकात्म अभियान
मध्य प्रदेश के 52 जिलों के1.13 करोड़ लोगो को योग एवं ध्यान के लिए जागरूक किया
दुनिया का सबसे बड़ा योग एवं ध्यान आउट रीच कार्यक्रम ।
श्री रामचंद्र मिशन के ग्लोबल गाइड एवं पद्म भूषण से सम्मानित पूज्य श्री कमलेश पटेल ‘दाजी’ का 20 JUNE को संस्कारधानी आगमन हो रहा है . वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर GARISON GROUND के कार्यक्रम में आमंत्रित हैं ।इस हेतु सदर कॉफी हाउस में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।दुनिया का सबसे बड़ा योग एवं ध्यान आउट रीच कार्यक्रम एकात्म अभियान हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान हार्टफुलनेस योग एवं ध्यान का यह कार्यक्रम पुर्णतः निशुल्क है .।
हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट ने 2 अक्टूबर 2022 को नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत के साथ इस आंदोलन का शुभारंभ किया. नशा मुक्त भारत योग युक्त भारत हर आंगन योग के संदेश के साथ स्कूल-कॉलेज, पुलिस और गांव में काम शुरू किया गया ।
22 कालेज एवं विश्वविद्यालयों से MOU SIGN लिए ।
5 मई 2020 को श्री रामचंद्र मिशन के ग्लोबल गाइड एवं पद्म भूषण से सम्मानित पूज्य श्री कमलेश पटेल ‘दाजी’ एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हार्टफुलनेस एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के साथ संयुक्त रूप से ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ थीम पर आधारित एकात्म अभियान प्रारंभ किया.।
इस अभियान उद्देश्य पूरे मध्य प्रदेश के 52000 गांवों, सभी नगर पालिका, ग्राम पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र में योग, प्राणायाम, मुद्रा एवं हार्टफुलनेस ध्यान करवाना था .।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के कार्यकर्त्ता एवं पूरे भारत एवं 62 देशों से आये श्री रामचंद्र मिशन के 10 हजार से ज्यादा वालंटियर्स ने इस अभियान में योगदान दिया .।
20 JUNE 2023 तक हम मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 313 ब्लाक के 40,136 गांवों तक पहुचे, 1.13 करोड़ लोगो को योग एवं ध्यान के लिए जागरूक किया ।
लगभग 25 लाख लोगो को प्रशिक्षित किया .।