तीन दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन
तीन दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन
जबलपुर- म.प्र.जन अभियान परिषद बि.ख. पनागर जिला जबलपुर एवं श्री रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेश सेन्टर के सहयोग से नवांकुर संस्था एवं तिलगवा ,धरहर् विकास प्रस्फुटन समिति पनागर सेक्टर 3 के संयोजन में प्रस्फुटन समिति सचिव के घर में तीन दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में हार्टफुलनेश सेन्टर से श्री देवेद्र् राठौर, श्री मल्खे जाट,शिशान् जाट जी के साथ नवांकुर संस्था समन्वयक श्री नंदकिशोर बर्मन प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष,सचिव,विजय् यदव् कमोद् ठाकुर सदस्य अन्य ग्राम जन उपस्थित रहे
नीलेश शर्मा