jethari3june

तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर

प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की पहल 

 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश का प्रत्येक गांव होगा... "ध्यानमय.

जैतहरी-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड के प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की पहल     

 आज दिनांक 03/06/2023 को वि.खं.जैतहरी के सेक्टर क्रमांक 03 में हार्टफुलनेस से आए प्रशिक्षकअंजली एवं माला दीदी द्वारा ब्लॉक जैतहरी मे ह्युमैनिटि केयर फैमिली वेलफेयर &हेल्थ सोसायटी के संचालक पुष्पेंद्र नामदेव परामर्शदाता हेमा राठौर  उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति थे !  एकात्म अभियान के तहत योगा एवं ध्यान के प्रथम सत्र ग्राम पंचायत चोरभती में कराया गया।  हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अन्तर्गत प्रशिक्षको द्रारा योगासन, प्रणायाम, मुद्राओ के साथ रिलैक्सेशन ध्यान करवाया गया ओर योग व ध्यान के फ़ायदे हार्टफुलनेस प्रशिक्षको द्वारा बताए गए। उपस्थित रहे सभी ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि 21 जून को सभी भाई बहन एक साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)