lateri 27may

तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर

गांव-गांव ध्यान योग का प्रशिक्षण

लटेरी- मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आम नागरिकों को निरोगी बनाने व दिमाग को स्वस्थ बनाने के लिए और अपने अंदर हृदय में छिपी दिव्य ऊर्जा को जागृत कर मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाने के लिए हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में गांव-गांव ध्यान योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में  लटेरी तहसील की ग्राम उमरिया में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान के सत्र का आयोजन किया जिसमें सभी सम्मानीय जन बड़े अनुशासन के साथ ध्यान में बैठे और ध्यान के महत्व को बड़ी गंभीरता से समझा सभी के साथ ध्यान का अनुभव किया ध्यान के बाद  सभी के अनुभव बहुत ही सकारात्मक रहे और सभी ने अगले सत्रों में शामिल होकर ध्यान करने की इच्छा जाहिर कीi

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)