rajgarh

मध्यप्रदेश योग महोत्सव

मध्यप्रदेश योग महोत्सव

राजगढ-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में राजगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कालीपीट में प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र समापन किया गया एवं ग्राम पंचायत मैं उपस्थित ग्रामवासियों को योग ध्यान कराया गया ,व्यक्ति का मानसिक तनाव कैसे दूर होता है वह अपने मस्तिष्क का कैसे विकास कर सकता है इस विषय पर प्रशिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में श्री राकेश खन्ना   मुख्य रूप से उपस्थित रहे  अनेक स्वयंसेवकको ने शिविरों  मैं सहयोग किया

 

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)