alirajpur 27may

तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर

एकात्म अभियान

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में अलीराजपुर ब्लॉक के  ग्राम रिगोल बरझर बडगांव महेन्द्रा  में ग्राम पंचायत मैं उपस्थित ग्रामवासियों को योग ध्यान कराया गया ,व्यक्ति का मानसिक तनाव कैसे दूर होता है वह अपने मस्तिष्क का कैसे विकास कर सकता है इस विषय पर प्रशिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा इस अवसर  अनेक स्वयंसेवकको ने शिविरों  मैं सहयोग किया ।


 

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)