jabalpur 25

योग एवं ध्यान शिविर

योग एवं ध्यान शिविर

जबलपुर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में जिला जबलपुर​​​​​​​ के ग्राम  गोसलपुर में प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र समापन किया गया एवं ग्राम पंचायत मैं उपस्थित ग्रामवासियों को योग ध्यान कराया गया ,व्यक्ति का मानसिक तनाव कैसे दूर होता है वह अपने मस्तिष्क का कैसे विकास कर सकता हैi 

 

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)