jabalpur

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान कर तनाव मुक्त रहें

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान

॥ हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान॥ 
सिहोरा-आज दिनांक 26 मई 2023 को ग्राम धरमपुरा में तीन दिवसीय ध्यान योगा शिविर का द्वितीय दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभाग समन्वयक श्री रवि वर्मा जी जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी जी श्री सुशील बर्मन जी के मार्गदर्शन में एवं श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस सेंटर जबलपुर के सहयोग से नवांकुर संस्था गोसलपुर विकासखंड सिहोरा सेक्टर के ग्राम  धरमपुरा खेर माता के मंदिर में ध्यान योग शिविर का आयोजन में किया गया i जिसमें मेंटर सुरभि कोरी  नवांकुर संस्था से  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से तरुण यादव  संत  सरपंच  एवं सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट ग्राम वासी उपस्थित थे

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)