ध्यान एवं योग शिविर
ध्यान एवं योग शिविर
नैनपुर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था कान्हा शांति वनम हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में में एकात्म अभियान अंतर्गत योग ध्यान शिविर हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 22 मई 2023 को विकास खंड नैनपुर के ग्राम पंचायत कजरवाड़ा, सर्री एवं जैदेपुर में योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुशल प्रशिक्षक विनायक जी, आरती जी, के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं ग्राम स्तर से सरपंच सचिव रोजगार सहायक पंच जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, समूह की दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की सहभागिता रही सेक्टर इन्द्री नवांकर संस्था ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान, से रामकुमार सिंगौर सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र सिंगौर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कजरवाड़ा से अध्यक्ष रामकुमारी चन्द्रौल की सहभागिता रही
नीलेश शर्मा