nivari 27 may

मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन

मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन

निवाड़ी- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान  शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में  निवाड़ी जिले के  ग्राम पंचायत ओरछाटेहरका में प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र समापन किया गया एवं ग्राम पंचायत मैं उपस्थित ग्रामवासियों को योग ध्यान कराया गया ,व्यक्ति का मानसिक तनाव कैसे दूर होता है वह अपने मस्तिष्क का कैसे विकास कर सकता है इस विषय पर प्रशिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में श्री चंद्रकांत जी  व वालेंटियर अशोक वर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित रहे  i टेहरका सेक्टर में बम्होरी शीतल, धमना, गुवावली में प्रशिक्षक श्री मुकेश अग्रवाल जी प्रथम सिटिंग दी वालेंटियर  रविन्द्र भमोरा व अनेक स्वयंसेवकको ने शिविरों  मैं सहयोग किया

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)