तीन दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन
ध्यान शिविर का आयोजन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं श्री रामचंद्र मिशन (हार्टफुलनेस) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है i म.प्र.जन अभियान परिषद बि.ख. पनागर जिला जबलपुर एवं श्री रामचन्द्र मिशन (हार्टफुलनेस) सेन्टर के सहयोग से नवांकुर संस्था जनहित स्वयं सेवी संस्था सेक्टर सिंगोद सेक्टर 1 के संयोजन में ग्राम बम्हनोदि,बम्हनोदा भिड़ारिकला,सलैया पडोरा प्रस्फुटन समितियों के द्वारा तीन दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में हार्टफुलनेश सेन्टर से बालेंटियर डॉ नीरज बड़ेरिया जी भारतीय कटियार जी डॉ s, p कटियार जी नवांकुर संस्था समन्वयक संजीत सिंह अहिरवार जी मेंटर्स रामकृपाल पटेल जी के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के समस्त सदस्य अन्य जन उपस्थित रहे
नीलेश शर्मा