ekatm

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान

हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान

सम्माननीय स्वजन, 

21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' कार्यक्रम के तहत् योगासन, ध्यान, मुद्रा, प्राणायाम को मध्यप्रदेश में एक करोड़ लोगों तक ले जाने के लिये 'एकात्म अभियान' योग-महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।

 योग और ध्यान से तन और मन स्वस्थ रहता है। आप और आपका परिवार भी स्वस्थ और आनंद में रहे, ऐसी शुभकामना के साथ; "एकात्म अभियान" से जुड़ने के लिए https://yogmahotsavmp.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और अपने परिजनों, मित्रों और सहयोगियों को भी कराएँ।

स्वस्थ और सुखी दुनिया बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है। 21 जून को कार्यक्रम में सहभागी बनने पर ई-प्रमाणपत्र भी जारी किये जाएंगे।

एकात्म अभियान संबंधी खबर देखने के लिए https://hfnnews.in देखें।

 

नीलेश शर्मा

Comment As:

Comment (0)