ध्यान एवं योग शिविर
ध्यान एवं योग शिविर
एकात्म अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार सेक्टर क्रमांक 02 मांदला के अंतर्गत नवांकुर संस्था बावड़िया खुर्द व प्रस्फुटन समिति के द्वारा ध्यान एवं योग शिविर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सत्र आयोजित किए जा रहे है। आज द्वितीय दिन तीनों गांवों में सफलता पूर्ण हुआ
आयोजन मे ध्यान एवं योग शिविर में मुख्य प्रशिक्षक हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के अंतर्गत बघेल जी, अनिल कुमार गुहा हरदा एवं तमिलनाडु से पधारे प्रशिक्षक सुमति कृष्ण स्वामी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला समन्वयक जन अभियान परिषद संदीप गौहर के निर्देशन पर एवं विकास खण्ड समन्वयक विनीता शाह के नेतृत्व मे एकात्म अभियान प्रभारी सेक्टर-2 राहुल सोलंकी, सह प्रभारी दुर्गेश जी ने विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं प्रस्तुति करते हुए अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला-पुरुषों को जागरूक किया। युवा एवं ग्रामीण जनों का योग एवं ध्यान की उपयोगिता उसका लाभ एवं कैसे करना है पर प्रकाश डाला। ब्लॉक समन्वयक विनीता शाह ने बताया कि 21 जून 2023 विश्व योगा दिवस को लेकर जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे योग एवं ध्यान की जागृति हेतु गांव-गांव में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें जुड़े और इसका लाभ ले इसका प्रयास किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग एवं ध्यान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे